अबाला:हरियाणा में पंजाब से दाखिल होने वाले सभी लोगो की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर तैनात हैं. जो लोग हरियाणा में आ रहे हैं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद ही लोगों को हरियाणा में आने दिया जा रहा है.
अंबाला में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा थर्मल स्क्रीनिंग हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग
पंजाब से हरियाणा में लोगों का आवागमन ज्यादा है, जिसके चलते ये सतर्कता बरती जा रही है. सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. यदि कोई संदिग्ध पाया गया तो सैंपल भी लिया जा रहा है. इस जांच में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि...
पंजाब से हरियाणा में आवागमन ज्यादा है जिसके चलते ये सतर्कता बढ़ाई गई है. सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. यदि कोई संदिग्ध पाया गया तो सैंपल भी लिया जाएगा और उसे क्वारेंटीन भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
हरियाणा से पंजाब जाने वाले और पंजाब से हरियाणा आने वालों दोनों पर सरकार ने पहरा लगा कड़ा कर दिया है. हरियाणा की तरफ से हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर अब सख्ती बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गयी है. जो पंजाब से आने वाले हर वाहन पर नजर रख रही है. वाहन में सवार लोगों को उतारकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. थर्मल स्क्रीनिगं के साथ लोगों का नाम पता और उनका मोबाइल नंबर सहित पूरा डाटा इकट्ठा किया जा रहा है.