अंबाला में वंदे भारत ट्रेन का ग्रैंड वेलकम अयोध्या :शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी. पीएम मोदी ने जब अयोध्या धाम से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई तो हरियाणा को भी 2 वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से 6 वंदे भारत रेलगाड़ियों का वर्चुअल उद्घाटन किया. अंबाला और कुरुक्षेत्र में ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा जिससे दोनों शहरों के लोग काफी ज्यादा खुश हैं. नई ट्रेन मिलने से हरियाणा के लोगों का सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा.
अंबाला और कुरुक्षेत्र में स्टॉप :हरियाणा को जो दो वंदे भारत ट्रेन मिली है उसमें वैष्णो देवी-कटरा से नई दिल्ली (अंबाला, कुरुक्षेत्र स्टॉप) और अमृतसर से पुरानी दिल्ली (अंबाला, कुरुक्षेत्र स्टॉप) शामिल हैं. दोनों वंदे भारत ट्रेनों का स्टॉप धर्मनगरी कुरुक्षेत्र और अंबाला में होगा. नई वंदे भारत ट्रेनों के चलने से मुसाफिर अब सिर्फ आठ घंटे में दिल्ली से कटरा और मात्र साढ़े पांच घंटे में दिल्ली से अमृतसर पहुंच जाएंगे. अंबाला स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का 2 मिनट के लिए स्टॉपेज रहेगा.वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे और जिला प्रशासन ने खास तैयारियां की थी. दुल्हन की तरह ट्रेन को पूरा सजाया गया है. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.
जब अमृतसर से अंबाला के लिए निकली वंदे भारत 6 नई वंदे भारत :अंबाला रेलवे मंडल के डीआरएम मनदीप भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि नई वंदे भारत ट्रेनों में वैष्णो देवी- कटरा से नई दिल्ली, कोयम्बटूर से बेंगलुरू, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या धाम से आनंद विहार शामिल हैं.
अंबाला में वंदे भारत का ग्रैंड वेलकम :पीएम मोदी की हरी झंडी के बाद जब वंदे भारत ट्रेन अंबाला पहुंची तो ट्रेन का ग्रैंड वेलकम किया गया. खुद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज इस दौरान खास तौर से स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पुष्प वर्षा से उसका स्वागत किया गया. गृहमंत्री अनिल विज ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश करवट ले रहा है और विकास ने देश में रफ्तार पकड़ी है. इसके बाद ट्रेन को गृह मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. वहीं वंदे भारत ट्रेन के बारे में पूछे जाने पर लोगों ने कहा कि वे दूसरी ट्रेनों के बजाय वंदे भारत से जाना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्होंने ट्रेन की खूबियों और स्पीड की जमकर तारीफ की. वहीं कई लोगों ने कहा कि अगर किराया थोड़ा कम हो जाए तो वे वंदे भारत से ही सफर करेंगे.
वंदे भारत ट्रेन के बारे में क्या कहते हैं मुसाफिर ? ये भी पढ़ें :रोहतक से खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, 24 घंटे के भीतर दर्शन करके वापसी कर सकेंगे श्रद्धालु