अंबाला: भारत बंद के दूसरे दिन भी आज कैंट बस अड्डे पर रोडवेज जीएम अश्वनी डोगरा सहित रोडवेज कर्मियों के सहयोग से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू,चंडीगढ़ सहित बद्दी इलाके में बसों का आवागमन जारी रखा गया. आज दूसरे दिन यात्रियों की भीड़ में कमी देखी गई. अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पुलिस एवं रोडवेज महाप्रबंधक की व्यवस्था के चलते अंबाला से विभिन्न रूटों पर सुबह से अब तक 25 बसों को निकालने का दावा किया गया.
बंद के दूसरे दिन अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले लोगो को ज्यादा भीड़ दिखाई दी. इस वजह से हरियाणा रोडवेज ने बसों की व्यवस्था की गई थी. ज्यादातर चंडीगढ़ रूट पर बसों को भेजकर भीड़ को कम करने का प्रयास किया गया. रोडवेज के महा प्रबंधक का कहना है कि इस बार सरकारी आदेश पर रिटायर हुए ड्राइवर और कंडक्टर की सेवाएं भी ली जा सकती है. फिलहाल किसी भी हड़ताली यूनियन ने बसों को रोकने का प्रयास नहीं किया.