हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में बेअसर दिखी हड़ताल, कई मार्गों पर जारी रही बस सेवा - Haryana latest news

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. जिसके बाद सोमवार को अंबाला में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल बेअसर नजर आई. अंबाला कैंट बस अड्डे से कई मार्गों के लिए बस सेवा सुचारू रूप से चलती दिखाई दी.

Haryana Roadways Strike in Ambala
Haryana Roadways Strike in Ambala

By

Published : Mar 28, 2022, 3:35 PM IST

अंबाला:हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का अंबाला में कोई खासा असर देखने को नहीं (Haryana Roadways Strike in Ambala) मिला. भारत बंद के आह्वान के बाद भी अंबाला कैंट बस अड्डे पर कई रूट की बसों की सर्विस लगातार जारी रही. जहां हरियाणा पुलिस के जवानों सहित रोडवेज महाप्रबंधक बस अड्डे पर व्यवस्था देखने में जुटे रहे. हालांकि रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान (Haryana Roadways Employees Strike) किया था. जिसके बाद सोमवार को अंबाला कैंट बस अड्डे पर रोडवेज कर्मियों की हड़ताल बेअसर सी नजर आयी. यहां हिमाचल, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य रूटों पर बसों की सर्विस लगातार जारी रही. इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवानों सहित रोडवेज के महाप्रबंधक बस अड्डे पर व्यवस्था को देखने में जुटे रहे. साथ ही रोडवेज महाप्रबंधक ने हड़ताल को देखते हुए अंबाला कैंट व पुलिस लाइन में बसों की इमरजेंसी व्यवस्था भी कर रखी है.

हालांकि सुबह होते ही यात्रियों की भारी भीड़ अंबाला कैंट बस स्टैंड पर देखने को मिली, लेकिन पुलिस एवं रोडवेज महाप्रबंधक की व्यवस्था के चलते अंबाला से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न रूटों पर सुबह से अब तक 39 बसों को निकाला गया है. सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है कि अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को ज्यादा भीड़ होती है. जिसके चलते हरियाणा रोडवेज ने बसों की व्यवस्था की थी और ज्यादातर रूट को चंडीगढ़ भेजकर भीड़ कम करने का प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, निजी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे छात्र

वहीं हरियाणा रोडवेज के जीएम अश्विनी डोगरा की मानें तो देर रात 3 बजे से ही बसों की व्यवस्था कर ली गई थी. जिसमें अंबाला कैंट बस स्टैंड पुलिस लाइन में खड़ी कर दी गई थी ताकि कोई भी हड़ताली कर्मचारी इसमें व्यवधान न डाल सके. गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल के बारे में एक सप्ताह पहले ही आह्वान कर दिया था, लेकिन सरकार व जिला प्रशासन की पुलिस सुरक्षा के सामने हड़ताली बेअसर नजर आ रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details