अंबाला:हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का अंबाला में कोई खासा असर देखने को नहीं (Haryana Roadways Strike in Ambala) मिला. भारत बंद के आह्वान के बाद भी अंबाला कैंट बस अड्डे पर कई रूट की बसों की सर्विस लगातार जारी रही. जहां हरियाणा पुलिस के जवानों सहित रोडवेज महाप्रबंधक बस अड्डे पर व्यवस्था देखने में जुटे रहे. हालांकि रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान (Haryana Roadways Employees Strike) किया था. जिसके बाद सोमवार को अंबाला कैंट बस अड्डे पर रोडवेज कर्मियों की हड़ताल बेअसर सी नजर आयी. यहां हिमाचल, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य रूटों पर बसों की सर्विस लगातार जारी रही. इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवानों सहित रोडवेज के महाप्रबंधक बस अड्डे पर व्यवस्था को देखने में जुटे रहे. साथ ही रोडवेज महाप्रबंधक ने हड़ताल को देखते हुए अंबाला कैंट व पुलिस लाइन में बसों की इमरजेंसी व्यवस्था भी कर रखी है.
हालांकि सुबह होते ही यात्रियों की भारी भीड़ अंबाला कैंट बस स्टैंड पर देखने को मिली, लेकिन पुलिस एवं रोडवेज महाप्रबंधक की व्यवस्था के चलते अंबाला से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न रूटों पर सुबह से अब तक 39 बसों को निकाला गया है. सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है कि अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को ज्यादा भीड़ होती है. जिसके चलते हरियाणा रोडवेज ने बसों की व्यवस्था की थी और ज्यादातर रूट को चंडीगढ़ भेजकर भीड़ कम करने का प्रयास किया गया है.