हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: रोडवेज डिपो अप्रेंटिस एक घंटे के हड़ताल पर, चार महीने से नहीं मिला वेतन - ambala news in hindi

हरियाणा रोडवेज के डिपो में काम कर रहे अप्रेंटिस ने पिछले 4 महीनों से स्टाईफन वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अंबाला
अप्रेंटिस एक घंटे के हड़ताल पर बैठे

By

Published : Jan 22, 2020, 4:20 PM IST

अंबाला: हरियाणा रोडवेज के डिपो में काम कर रहे अप्रेंटिस ने पिछले 4 महीनों से स्टाईफन वेतन ना मिलने के चलते 1 घंटे की हड़ताल पर बैठे. अप्रेंटिस पर लगे कर्मियों ने बताया कि हर बार की तरह उन्हें इस बार भी झूठे आश्वासनों के सहारे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों से स्टाईफन ना मिलने से उनके रोजमर्रा और घरबार के खर्चो पर असर पड़ रहा है.

कर्मियों का कहना है कि चार महीने से वेतन नही मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है. कर्मियों बता कि आगामी अप्रैल तक उनके स्टाईफन आने के कोई आसार नही है. बता दे कि अबांला डिपो के अंदर लगभग 87 अप्रेंटिस कर्मी काम करते है.

रोडवेज के डिपो में काम कर रहे अप्रेंटिस एक घंटे के हड़ताल पर बैठे, देखें वीडियो

झूठे आश्वासनों के सहारे काम करने पर मजबूर

कर्मियों ने ये भी बताया कि अप्रेंटिस की ट्रेनिंग लगभग एक साल की होता है. जिसमें उन्हें स्टाईफन में 73सौ वेतन मिलती है. साथ ही उन्होंने बताया की ऐसी परेशानी पिछले चार महीने में कभी नही हुई. वही कर्मियों के एक घंटे की हड़ताल के बाद प्रशासन का कहना है कि कर्मियों का स्टाईफन एक से दो दिन में दे दिया जाएगा. साथ ही कर्मियों का कहना है कि इस बात पर अभी पुष्टी नही की गई है. कर्मियों का कहना है कि उन्हें सिर्फ तारीख दी जाती है और झूठे आश्वासनों के सहारे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.


ये भी पढे़- 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर में रहेगी बैंकों की हड़ताल, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details