अंबाला:हरियाणा के जिला अंबाला के बराड़ा में रावण के पुतले की ऊंचाई पिछले साल 221 फीट से घटकर 125 फीट कर दी गई थी. उसका कारण कमेटी के पास कोई मैदान न होना था. अबकी बार भी कमेटी द्वारा इस पुतले को बनाने में डेढ़ महीने का समय और करीब सात लाख का खर्च आया था, लेकिन इस बार अंबाला (बराड़ा) का सबसे ऊंचा रावण का पुतला टूटकर गिर गया. शनिवार रात 12 बजे क्रेन का बूम टूटने के कारण हादसा हुआ. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. इस पुतले को तैयार करने के लिए 25 कारीगरों की टीम पिछले डेढ़ महीने से जुटी हुई थी.
रावण के इस पुतले में ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया गया था. इसका दहन भी रिमोट से किया जाना था, लेकिन बीती रात जब इस पुतले को खड़ा किया जा रहा था तो अचानक क्रेन का बूम टूट गया जिसके कारण रावण का पुतला क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इसके बाद रामलीला कमेटी के सदस्यों व कारीगरों में भारी निराशा फैल गई.