हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सरकार बनाने के AAP सांसद के दावे पर अनिल विज का तंज, बोले- 'सपना देखना अच्छी बात, खूब सपने देखें' - अनिल विज का आप पर बयान

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो पंजाब में आप की सरकार है, अब वो पंजाब में SYL के अधूरे हिस्से को बनवा लें.

anil vij on aap
anil vij on aap

By

Published : Apr 9, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 2:33 PM IST

अंबाला: चंडीगढ़ और एसवाईएल के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ने SYL का मुद्दा जानबूझकर लटका रखा है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो पंजाब में आप की सरकार है, अब वो पंजाब में SYL के अधूरे हिस्से को बनवा लें. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब हुए और कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने किया दावा है कि अगले विधानसभा चुनावों में 90 में से 85 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी. जिसको लेकर भी गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया और कहा कि सपने देखने पर अभी तक हिंदुस्तान या विश्व की किसी भी सरकार ने टैक्स नहीं लगाया, इसलिए सुशील गुप्ता जितने सपने देखना चाहते हैं देख लें. वहीं आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किसानों द्वारा गेहूं पर 500 रुपये बोनस और टोल प्लाजाओं पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया. जिसको लेकर गृहमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों की जो भी मांगें हैं उसको लेकर उनसे बातचीत की जाएगी.

गृहमंत्री अनिल विज ने AAP सांसद पर कसा तंज, बोले- 'सपना देखना अच्छी बात, खूब सपने देखें'

वहीं चंडीगढ़ के निगम पार्षदों द्वारा ये मत पास किया गया है कि चंडीगढ़ ना पंजाब को मिले ना हरियाणा को, केंद्र के पास रहे या फिर इसकी अलग विधानसभा हो. जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि जब भी कोई फैसला हो चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर, चंडीगढ़ के रहने वाले लोगों की बात भी सुनी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर रही हमारी बात तो हमने साफ कह दिया है कि जब तक हिंदी भाषित क्षेत्र, SYL का पानी हमें नहीं मिल जाता, हमारा अंगद का पैर चंडीगढ़ में डटा रहेगा.

ये भी पढ़ें-AAP नेता सुशील गुप्ता का दावा, पंजाब में हमारी सरकार है, 2024 में हरियाणा में सरकार बनते ही दिलायेंगे SYL का पानी

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी आई और उसको झेला, कोविड का फ्री टेस्ट, फ्री इलाज, फ्री वैक्सीनेशन भारत सरकार ने करवाई, विश्व के किसी भी हिस्से में ऐसा नहीं हुआ. जिसकी वजह से हमारी इकॉनमी पर प्रभाव पड़ा, जिससे उभरने के भी प्रयास किये गए. उन्होंने बताया कि अब हमारी इकॉनमी 9.2 की अच्छी इकॉनमी प्रोजेक्ट की जा रही है. वहीं कल से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज की शुरुआत होने जा रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर तीसरी डोज लगवा सकता है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details