अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में देश में बढ़ रहे हिजाब विवाद को लेकर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने (Anil Vij statement on Hijab controversy) आया है. अनिल विज ने हिजाब विवाद पर कहा कि हिजाब पहनने से किसी को कोई भी अपत्ति नहीं होनी चाहिए. कोई भी अगर हिजाब पहनना चाहे वो पहन सकता है, लेकिन अगर कोई शिक्षण संस्थान में जा रहा है तो वहां ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा. विज ने कहा कि अगर ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते तो वो अपने घर बैठ सकते हैं.
गौरतलब है कि देश में हिजाब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां कई राजनेता और ख्याति प्राप्त व्यक्ति हिजाब पहनने के समर्थन में आ गए हैं, वहीं कई राजनेता इस पर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इसे भयावह बताया है. वहीं गृहमंत्री अनिल विज का हिजाब विवाद पर बयान सामने आया है. इसके अलावा विज ने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो देने के मामले में अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने के आरोप लगाए थे. जिस पर अनिल विज ने कहा कि यह राजनीतिक लोग हैं, इन्हें हर बात में राजनीति ही नजर आती है.
ये भी पढे़ं-कर्नाटक हिजाब विवाद में कूदीं नोबेल प्राइज विजेता मलाला युसूफजई, लिखा..यह भयावह है