अंबाला: उत्तरप्रदेश में आज पहले चरण के चुनाव हैं. जिसको लेकर सियासत हरियाणा तक गर्म नजर आ रही है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील (Anil Vij appeal to voters) की है. अनिल विज ने कहा कि देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. विज ने कहा कि कहीं गुंडावादी पार्टी है, तो कहीं भाई-भतीजावाद है, कहीं पर सेंड माफिया है, इन सब से मुक्त सबका उत्थान करने वाली अगर कोई पार्टी है, तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में आज पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान हो रहे है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासत गर्म नजर आ रही है. गृहमंत्री अनिल विज ने (Anil Vij statement on assembly elections) विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है. साथ ही विज ने चुनाव प्रचार में विपक्षी पार्टियों द्वारा किसानों के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ प्रचार करने पर कहा कि विपक्ष तो कोशिश करता है कि हर मौके पर देश में आग लगाई जाए, लेकिन लोग समझदार है. विज ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी प्रधानमंत्री ने किसानों की मांग पर कृषि कानून पूरी तरह रद्द कर दिए.