अंबाला:धरने पर बैठे किसानों के वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज और किसान नेता आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन में हम किसानों का टेस्ट और वैक्सीनेशन नहीं होने देंगे. वहीं गृह मंत्री विज ने भी जवाब दिया है कि किसानों का टेस्ट भी होगा और वैक्सीनेशन भी होगी.
अनिल विज ने कहा कि आंदोलन अपनी जगह है और लोगों की सुरक्षा अपनी जगह है. उन्होंने कहा कि सभी जनता की चिंता करना मेरा धर्म भी है और मेरा कर्म भी है. उसी के तहत ही मैंने फैसला किया है कि बॉर्डर पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट भी होगा और वैक्सीनेशन भी होगा.
किसान नेताओं को गृह मंत्री विज का जवाब, देखिए वीडियो ये पढे़ं-राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे
किसान नेताओं से बातचीत जारी है
गृह मंत्री विज ने जानकारी दी कि कल दोनों जिलो के डीसी एसपी किसान नेताओं से मिलने गए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. आज फिर मेरी अधिकारियों से बात हुई है. मैंने उनसे किसान नेताओं से सम्पर्क करने के लिए बोला है ताकि किसानों और कोरोना टेस्ट व वैक्सीनेशन दोनों हो सके.
ये पढ़ें-सावधान! टिकरी बॉर्डर बन सकता है कोरोना का नया हॉटस्पॉट
हम चाहते हैं आंदोलन का हल निकले- विज
बॉर्डर पर एक बार फिर से किसानों की संख्या बढ़ने पर अनिल विज ने कहा कि किसान अपने तरीके से आंदोलन चला हैं. उन्होंने कहा कि मैंने तो केंद्रीय कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखकर यही कहा है कि बातचीत का जो दौर समाप्त हो गया था उसको फिर से शुरू किया जाए. हम तो यही चाहते हैं कि इस मसले का जल्दी हल निकले.