अंबाला:देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्रदेश के अस्पतालों में दूसरे राज्य के मरीज भी भर्ती हो रहे हैं. ऐसे में कुछ सूचनाएं मिली कि हरियाणा के कुछ जिलों में अस्पताल संचालक दिल्ली के कोरोना मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं. अब इस खबर का हरियाणा के गृह मंत्री ने खंडन किया है. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में 70 फीसदी दिल्ली के लोग हैं, लेकिन वो हरियाणा में आएं और इलाज करवाएं, हम व्यवस्थाएं बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़िए:बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. हरियाणा में सभी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हमने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि बेड्स की क्षमता बढ़ाए ताकि किसी चीज की परेशानी ना हो. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने एमबीबीएस के छात्रों और पोस्ट ग्रेजुएट सीनियर क्लासेज विद्यार्थियों की भी सहायता लेने के निर्देश दिए हैं.
18 आयुवर्ग की वैक्सीनेशन की तैयारियां