हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनिया और राहुल गांधी पेट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं ताकि आग लगा सकें: विज - अनिल विज बयान सोनिया गांधी

विज ने कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की सोनिया गांधी, राहुल गांधी पेट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं ताकि जहां पर कुछ छोटा मोटा सुलग रहा हो वह उसमे आग लगा पायें.

haryana home minister anil vij said sonia and rahul gandhi take out a can of petrol to set fire
अनिल विज ने कहा राहुल गांधी पेट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं ताकि आग लगा सकें

By

Published : Sep 29, 2020, 10:07 PM IST

अंबाला:20 सितंबर को हरियाणा पंजाब सीमा पर पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर को आग के हवाले करने का मामला गरमा गया है. इस प्रदर्शन के दौरान जिस ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया उसी ट्रैक्टर को दिल्ली इंडिया गेट पर एक बार फिर आग के हवाले कर विरोध जताया गया.

प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस कर रही है तमाशा- विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए. विज ने कहा जो किसान होगा वह ट्रैक्टर को आग नहीं लगाएगा. विज ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा की कांग्रेस आंदोलन के नाम पर तमाशा कर रही है. कांग्रेस की तरफ से एक ट्रैक्टर को अंबाला के बॉर्डर पर जलाया जाता है तो उसी ट्रैक्टर को दिल्ली में ले जाकर फिर से जलाया गया. जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई तब से उनका एक की किरदार रह गया है कि किस तरह देश में आग लगा दी जाए.

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल और सोनीया गांधी को क्या कहा, देखिए वीडियो

सत्ता से बाहर होने के बाद सोनिया गांधी का आग लगाने का किरदार रहा है"

वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तरफ से कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसान विरोधी आर्डिनेंस के खिलाफ मुहीम छेड़ने की अपील पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस जब से सत्ता से बाहर हुई है तब से कांग्रेस का एक ही किरदार रह गया है कि देश में कैसे आग लगाई जाए. विज ने कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की सोनिया गांधी, राहुल गांधी पेट्रोल की कैनी लेकर निकलते हैं ताकि जहां पर कुछ छोटा मोटा सुलग रहा हो वह उसमे आग लगा पायें.

'कानूनों को किसान समझ चुका है, कांग्रेस नहीं'

उन्होंने कहा कि यह जो कानून आए है इसमें किसान को आशंका थी कि एमएसपी खत्म हो जाएगा, लेकिन यह कहीं भी बिल में नहीं लिखा और न ही बिल में मंडी खत्म होने की बात कही है. किसान समझ चुका है, लेकिन कांग्रेस समझ नहीं रही है. कांग्रेस इस आंदोलन को कांग्रेस शासित राज्यों में हवा देकर इस आंदोलन को तेज कर रही है, ताकि उसकी आग पूरे देश में जाए. कांग्रेस की नियत ठीक नहीं.

'आंदोलन की आड़ में आईएसआई फायदा उठा सकती है'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदर सिंह का बयान आया था कि, किसान आंदोलन की आड़ में आईएसआई फायदा उठा सकती है. इसलिए वह किसान अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इसपर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में कहीं पर भी किसान आंदोलन को नहीं रोका गया. पंजाब में आंदोलन को खूब होने दिया, पंजाब में हो हुआ वो सारा सरकार प्रायोजित था. एक तरफ तो कांग्रेस आंदोलन करवा रही है तो दूसरी तरफ आईएसआई का भय दिखा रही है.

ये भी पढे़ं:-मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details