अंबाला: बल्लभगढ़ हत्याकांड मामले में अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अब इस मामले की जांच 2018 से शुरू होगी. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में SIT गठित कर मामले की 2018 से जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसमें विज ने SIT को लव जिहाद के एंगल से भी जांच करने की बात कही है.
अनिल विज ने कड़े शब्दों में कहा है कि वो हरियाणा में ये गुंडाराज नहीं चलने देंगे और न बेटियों को सिसकने देंगे. विज ने अब इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है और ये आदेश दे दिए हैं कि मामले में न सिर्फ इस हत्याकांड , बल्कि 2018 से इस मामले की जांच की जाए. जब बेटी के परिवार ने अपहरण की शिकायत देकर वापस ले ली थी.
लव जिहाद एंगल से भी होगी जांच- विज
अनिल विज ने मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की बात कही है. अपने तल्ख तेवरों के लिए जाने जाने वाले विज अब अपराधियों पर सख्ती के मूड में हैं. विज ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और न ही ये गुंडाराज चलने दिया जाएगा और न ही प्रदेश की बेटियों को वो सिसकने देंगे.