हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांधी परिवार देश के किसी भी प्रदेश में शांति भंग करने के लिए एक्टिव हो जाता है- विज - अनिल विज बयान राहुल गांधी

अनिल विज ने कहा कि एक फायर ब्रिगेड आग बुझाने वाली होती है, मगर राहुल गांधी वह फायर ब्रिगेड हैं जो आग लगाते हैं.

haryana-home-minister-anil-vij-said-gandhi-family-becomes-active-to-break-the-peace-in-any-state-of-the-country
गांधी परिवार देश के किसी भी प्रदेश में शांति भंग करने के लिए एक्टिव हो जाता है- विज

By

Published : Mar 27, 2021, 9:49 AM IST

अंबाला: हरियणा के गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों कांग्रेस पर जमकर वार कर रहे हैं. अनिल विज ने शनिवार को राहुल गांधी और गांधी परिवार पर भी तीखा बयान दिया. शुक्रवार को राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर भी बोले विज राहुल गांधी ना तो अर्थशास्त्री और ना ही उन्हें ज्ञान है. कोरोना से सारा विश्व प्रभावित है और अर्थव्यवस्था को इससे असर पहूंचा है. सरकार की नीतियां कारगर रही हैं और सरकार ने बड़े-बड़े पैकेज दिए हैं.

अनिल विज ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, देखिए वीडियो

राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी परिवार का एक ही काम है देश की शांति को भंग करना. उन्होंने कहा कि एक फायर ब्रिगेड आग बुझाने वाली होती है, मगर राहुल गांधी वह फायर ब्रिगेड हैं जो आग लगाते हैं. विज ने कहा कि गांधी परिवार मौका मिलते ही देश की शांति को भंग करने के लिए देश के किसी भी प्रदेश में हर वक्त एक्टिव हो जाता हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट

ये पढ़ें-निकिता के हत्यारों की उम्रकैद पर बोले गृहमंत्री अनिल विज- फांसी के लिए जाएंगे हाई कोर्ट

बता दें कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी की नीतियों पर ट्वीट कर तंज कस रहे हैं. भारत बंद को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय और अहंकार का अंत होता है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!'

ये पढ़ें-नारनौल की पहाड़ियों में है यूरेनियम का भंडार ! परमाणु ऊर्जा विभाग ने हेलिकॉप्टर से शुरु किया सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details