अंबाला: हरियणा के गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों कांग्रेस पर जमकर वार कर रहे हैं. अनिल विज ने शनिवार को राहुल गांधी और गांधी परिवार पर भी तीखा बयान दिया. शुक्रवार को राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर भी बोले विज राहुल गांधी ना तो अर्थशास्त्री और ना ही उन्हें ज्ञान है. कोरोना से सारा विश्व प्रभावित है और अर्थव्यवस्था को इससे असर पहूंचा है. सरकार की नीतियां कारगर रही हैं और सरकार ने बड़े-बड़े पैकेज दिए हैं.
राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी परिवार का एक ही काम है देश की शांति को भंग करना. उन्होंने कहा कि एक फायर ब्रिगेड आग बुझाने वाली होती है, मगर राहुल गांधी वह फायर ब्रिगेड हैं जो आग लगाते हैं. विज ने कहा कि गांधी परिवार मौका मिलते ही देश की शांति को भंग करने के लिए देश के किसी भी प्रदेश में हर वक्त एक्टिव हो जाता हैं.