अंबाला: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की घोषणा होने के बाद से देश में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Anil Vij on Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को तो हर तरफ अंधेरा दिखाई देता है. 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की हार हुई है. वो तो राहुल गांधी को नहीं दिखती.
अनिल विज ने कहा कि इसका मतलब है कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं और कार्य पसंद आ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए ट्वीट (Rahul Gandhi Tweet on Agnipath Scheme) किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि अग्निपथ योजना को युवाओं ने नकारा है. कृषि कानून को किसानों ने नकारा, नोट बंदी को जनता ने नकारा, GST को व्यपारियों ने नकारा है. राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है.