हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JNU विवाद पर बोले अनिल विज, 'जिन्हें जिन्ना वाली आजादी चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएं' - राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज ने 'जिन्ना वाली आजादी' मांगने वालों पर तीखा पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि जिन्हें 'जिन्ना वाली आजादी' चाहिए उनके लिए वो बॉर्डर खुलवा देंगे और ऐसे लोग पाकिस्तान चले जाएं. क्योंकि वहां ही जिन्ना वाली आजादी है. इसमें शोर मचाने की कोई जरूरत नहीं है.

haryana home minister anil vij on jnu protesters
जिसे 'जिन्ना वाली आजादी' चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएं: अनिल विज

By

Published : Jan 12, 2020, 10:24 AM IST

अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज ने जिन्ना वाली आजादी मांगने वालों पर तीखा पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि जिन्हें जिन्ना वाली आजादी चाहिए उनके लिए वो बॉर्डर खुलवा देंगे और ऐसे लोग पाकिस्तान चले जाएं. क्योंकि वहां ही जिन्ना वाली आजादी है. इसमें शोर मचाने की कोई जरूरत नहीं है.

प्रियंका गांधी के बीएचयू जाने पर जमकर बरसे विज
बीएचयू पहुंचकर प्रियंका गांधी के बयानबाजी पर भी हरियाणा के गृह मंत्री ने पलटवार किया. अनिल विज ने कहा कि ये छात्रों की आवाज उठाने की बात कर रहे हैं लेकिन इनके आवाज उठाने से ही ये सब हो रहा है.

जिसे 'जिन्ना वाली आजादी' चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएं: अनिल विज

विज ने नसीहत देते हुए कहा कि छात्रों को छात्र राजनीति तक रहकर पढ़ने दिया जाए. विज ने प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये अपने राजनितिक फायदे के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं और ये लोग देश का माहौल भी खराब करना चाहते हैं.

राहुल गांधी के सूट-बूट वाले बयान पर विज ने किया पलटवार
आगामी बजट को राहुल गाँधी ने सूट बूट वाला बजट बताया है. जिसके बाद आज अनिल विज ने राहुल गाँधी पर करारा तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि जिन्हे बजट के स्पेलिंग भी नहीं आती वो बजट की बात कर रहे हैं. विज ने कहा कि अभी बजट के कोई आंकड़े सामने नहीं आये हैं न ही प्री बजट की बात हुई है. तो बिना किसी जानकारी के बयानबाजी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अंबाला: विज की जनता दरबार में बढ़ी भीड़, बोले- जिन्दा मंत्री हूं कार्रवाई जरूर करूंगा

सीआईडी मसले पर सीएम का फैसला सुप्रीम
हरियाणा में सीआईडी पर अधिकार को लेकर सियासत जारी है. सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री दोनों ही अभी तक खुद को सीआईडी का हकदार बताते नजर आये हैं. लेकिन पहली बार गृह मंत्री अनिल विज ये कहते नजर आए कि मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं बिलकुल ठीक कह रहे हैं.

नशे के खिलाफ ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स का गठन
उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और खुद इस संबंध में हर महीने बैठक भी ले रहे हैं. विज ने बताया कि अब जल्द ही प्रदेश में ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स का भी गठन किया जा रहा है. लेकिन तब तक अमिताभ ढिल्लों के अंडर एक स्पेशल टॉफ फ़ोर्स काम करेगी जो सिर्फ नशे से जुड़े मामलों को ही देखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details