अंबाला: जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारों के मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया (anil vij on anti brahmin and anti bania slogans) दी है. अनिल विज ने कहा कि कुछ ताकतें देश को तोड़ने का काम कर रही हैं. देश की संस्कृति को बचाने में ब्राह्मण और अर्थव्यवस्था बनाने में बनिया समाज का विशेष योगदान है. जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे (anti brahmin and anti bania slogans in jnu walls) बहुत ही घातक हैं.
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में एहम भूमिका अदा कर रहा है. अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है. ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए. ये देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं.
जेएनयू स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर असामाजिक तत्वों ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अमर्यादित नारे लिखे. दीवारों पर लाल रंग से लिखा गया है कि 'ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो', 'ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा' और 'शाखा लौट जाओ'. विश्वविद्यालय के कई छात्र संगठनों ने जेएनयू परिसर की दीवारों पर लिखे ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी अब इसपर तीखा प्रहार किया है.