अंबाला:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने अंबाला छावनी में निसा (नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यपाल ने इस दौरान बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में मंथन स्कूल लीडरशिप समिट-2021 में उपस्थित निसा (National Independent Schools Alliance) से जुड़े स्कूलों के प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया.
इस मौके निसा (NISA) की शिक्षा के क्षेत्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मंथन कार्यक्रम में सारे देश के स्कूलों को डिजिटल करने का भी एलान किया गया. निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण ने बताया कि कोविड के दौरान जो बच्चों का नुकसान हुआ है उसे कैसे पूरा किया जा सकता है इसी को लेकर ये कार्यक्रम किया गया है. जिसमें महामहिम को निमंत्रित किया गया. निसा ने सारे देश के स्कूलों को डिजिटल करने का भी फैसला इस मंथन कार्यक्रम में लिया गया है. चार लाख स्कूलों को डिजिटल करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-Haryana Employment News: हरियाणा में 10वीं से लेकर बीए पास लोगों के लिए बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन