हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अस्पताल और खाली बेड के लिए लॉन्च होगा पोर्टल, ऐसे मिलेगी जानकारी - हरियाणा अस्पताल बेड जानकारी वेब पोर्टल

हरियाणा सरकार जल्द एक वेब पोर्टल लॉन्च करेगी, जिसके जरिए ये पता लगाया जाएगा सकेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड्स खाली हैं.

corona hospitals vacant beds haryana
हरियाणा में इस पोर्टल के जरिए मिलेगी खाली बेड्स की जानकारी

By

Published : Apr 22, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:02 PM IST

अंबाला: कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही अस्पताल में बेड की किल्लत होनी शुरू हो गई है. लोग जानकारी के आभाव में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन अब हरियाणा सरकार जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल लाने जा रही हैं. जहां से आप ये पता लगा सकेंगे कि कहां औंर कितने बेड खाली हैं. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने बताया कि वेबसाइट का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही उसे लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी को भी अस्पताल, बेड या फिर दवाईयां ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

कोरोना से जुड़ी हर जानकारी को इस पोर्टल पर जारी करेगी हरियाणा सरकार

ये भी पढ़िए:कोरोना संकट: हरियाणा में शाम 6 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, इन चीजों पर भी लगा प्रतिबंध

इसके साथ ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनता को निश्चिंत रहने के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों की जगह नागरिक अस्पतालों पर भरोसा करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने ये दोबारा से साफ किया कि हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा बल्कि छोटे-छोटे क्षेत्रों को प्रतिबंधित किया जाएगा.

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details