अंबाला:हरियाणा सरकार द्वारा कई वर्गों के जरूरमंद लोगों को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पेंशन के लिए अयोग्य होकर भी सरकार को चूना लगा रहे हैं. रिटायर होकर सरकार से 2 लाख से ऊपर पेंशन ले रहे हैं. ऐसे लोगों से अब सरकार ने पैसों की रिकवरी करने का अभियान चलाया है.
अंबाला जिला समाज कल्याण विभाग ने ऐसे 275 लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये की रिकवरी की है. बता दें कि अंबाला में डबल पेंशन लेने वाले करीब 400 लोगों के नाम विभाग के सामने आए हैं. जिला कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सरकार से सालाना 2 लाख से ऊपर पेंशन ले रहे हैं.
ऐसे लोगों से विभाग द्वारा नोटिस जारी कर रिकवरी की जा रही है. रिकवरी अभियान पिछले 5 महीनों से जारी है, अभी तक 275 लोगों से 2 करोड़ के करीब रिकवरी की जा चुकी है. आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग किसी माध्यम से जानकारी मिलने के बाद खुद ही हमारे दफ्तर आकर पैसे जमा करवा रहे हैं.