हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डबल पेंशन लेने वालों से सरकार कर रही रिकवरी, अंबाला में अब तक 2 करोड़ रुपये वसूले - ambala old age pension

अपनी जानकारी छिपाकर सरकार से डबल पेंशन लेने वालों से अब रिकवरी की जा रही है. ये रिकवरी पिछले पांच महीनों से जारी है. अंबाला जिले में ऐसे 275 लोगों से 2 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है.

haryana Government is recovering money from those taking double pension
haryana Government is recovering money from those taking double pension

By

Published : Mar 14, 2021, 3:23 PM IST

अंबाला:हरियाणा सरकार द्वारा कई वर्गों के जरूरमंद लोगों को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पेंशन के लिए अयोग्य होकर भी सरकार को चूना लगा रहे हैं. रिटायर होकर सरकार से 2 लाख से ऊपर पेंशन ले रहे हैं. ऐसे लोगों से अब सरकार ने पैसों की रिकवरी करने का अभियान चलाया है.

अंबाला जिला समाज कल्याण विभाग ने ऐसे 275 लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये की रिकवरी की है. बता दें कि अंबाला में डबल पेंशन लेने वाले करीब 400 लोगों के नाम विभाग के सामने आए हैं. जिला कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सरकार से सालाना 2 लाख से ऊपर पेंशन ले रहे हैं.

डबल पेंशन लेने वालों से सरकार कर रही रिकवरी, अंबाला में अब तक 2 करोड़ रुपये वसूले

ऐसे लोगों से विभाग द्वारा नोटिस जारी कर रिकवरी की जा रही है. रिकवरी अभियान पिछले 5 महीनों से जारी है, अभी तक 275 लोगों से 2 करोड़ के करीब रिकवरी की जा चुकी है. आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग किसी माध्यम से जानकारी मिलने के बाद खुद ही हमारे दफ्तर आकर पैसे जमा करवा रहे हैं.

ये भी पढे़ं-फरीदाबाद में कथित बीजेपी नेता की करतूत- महिला और उसकी बेटी को डंडो से पीटा, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि अंबाला में 1 लाख 31 हजार पेंशन धारक हैं, जिनमें से 78,190 लोग बुढापा पेंशन ले रहे हैं. सरकार के नियम अनुसार अगर कोई रिटायर व्यक्ति सरकार से 2 लाख रुपये पेंशन ले रहा है तो उसकी पत्नी बुढापा पेंशन लेने की हकदार नही हैं.

दरअसल, 7वां पे-कमीशन लागू होने से रिटायर कर्मचारियों की पेंशन 2 लाख से ऊपर हो चुकी थी. जिसके बाद पेंशनर्स की पत्नियां बुढ़ापा पेंशन के लिए अयोग्य हो गई थी. लेकिन इसके बाद भी कई पेंशनर्स विभाग से डबल पेंशन लेते रहे. अब ऐसे लोगों से ही रिकवरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-भिवानी: मनचले रोज करते थे छेड़छाड़, मना करने पर भाई को भी पीटा, परेशान छात्रा ने घर आकर खा लिया जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details