अंबाला:कोरोना वायरस से अंबाला जिले में गुरुवार को अंबाला छावनी के 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई. कोरोना वायरस से मृत्यु होने पर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेता चित्रा सरवारा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से कई तीखे सवाल किए. साथ ही कहा कि इस मौत ने हरियाणा सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी.
दरअसल, गुरुवार को अचानक अंबाला में कोरोना वायरस से 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु होने की खबर ने ना सिर्फ जिले के स्वास्थ्य विभाग को बल्कि खुद स्वास्थ्य विभाग के मंत्री अनिल विज के इस महामारी से निपटने के तमाम दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए.
अभी तक पूरे जिले में सिर्फ एक ही व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव बताया जा रहा था जो पंजाब का रहने वाला है. उसके बाद अचानक से 67 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मृत्यु का मामला सामने आ गया.