हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने से हरियाणा सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग को दिए ये आदेश - haryana delta variant first case

हरियाणा में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को 100 फीसदी कॉन्टैक्ट टेस्ट के आदेश दिए हैं.

फरीदाबाद डेल्टा प्लस वेरिएंट
डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने से हरियाणा सरकार अलर्ट

By

Published : Jun 26, 2021, 4:09 PM IST

अंबाला: फरीदाबाद में मिले कोरोना डेल्टा+ वेरिएंट (haryana delta plus variant) ने हरियाणा सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि मरीज के 100 फीसदी कॉन्टैक्ट्स का टेस्ट (100 percent contact test order)किया जाए और उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) करवाई जाए.

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट (faridabad delta plus variant) का जो पहला मामला आया है, उसे लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट है. हमने आदेश दे दिए हैं कि उनके सभी 100 फीसदी कॉन्टैक्ट्स का टेस्ट किया जाए और उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाए ताकि इस पर काबू पाया जा सके.

डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने से हरियाणा सरकार अलर्ट

गौरतलब है कि हरियाणा में भी डेल्टा+ वेरिएंट (haryana delta plus variant) की पुष्टि हो गई है. प्रदेश में पहला केस फरीदाबाद जिले में मिला है. इस बात की जानकारी एनसीडीसी के डायरेक्टर सुजीत सिंह ने दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन सभी राज्यों को पत्र लिखा है जहां डेल्ट प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इसमें हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात राज्य हैं.

डेल्टा प्लस वेरिएंट का कैसे चलता है पता?

फरीदाबाद ईएसआईसी अस्पताल के डिप्टी डीन डॉ. एके पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले 5 प्रतिशत मरीजों की रैंडम सैंपलिंग करके जीनोम टेस्टिंग (genome testing) करवाई जाती है. इसके अलावा जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो रहे हैं, उन लोगों की भी जीनोम टेस्टिंग होती है. इसके बाद डेल्टा प्लस वेरिएंट के होने या ना होने का पता चलता है.

डॉक्टर पांडेय ने बताया कि ये काफी खतरनाक है और इससे बचने के लिए एहतियात रखना जरूरी है. देश में अब तक लगभग 51 केसों की पुष्टि हो चुकी है. फरीदाबाद में हरियाणा का ये पहला केस पाया गया है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस केस के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस जिले में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, केंद्र ने कहा- तत्काल करें उपाय

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर तो शांत हो गई है, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभावित तीसरी लहरमें कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की बड़ी भूमिका होगी. यही कारण है कि इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अहम निर्देश दिए हैं. इस समय महाराष्ट्र से ज्यादा मामले मिले हैं और उसे लेकर लेवल थ्री की तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़िए:राहत की खबर: हरियाणा के इन 16 जिलों में मिले 10 से भी कम कोरोना केस, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details