अंबाला: कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. दो दिन पहले ही योगा दिवस के दिन प्रदेश में मेगा टीका उत्सव के दौरान 6 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई थी. इसी कड़ी में अंबाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां पर 18 वर्ष से अधिक उम्र की 50 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
अंबाला में आधी जनसंख्या का हुआ टीकाकरण
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि हमने अपने जिले की आबादी को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मेगा वैक्सीनशन अभियान चलाया. जिसके मद्देनजर अब जिले में 50 फीसदी से अधिक जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
हरियाणा में टीकाकरण की स्थिति ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: देश में 3 करोड़ के पार संक्रमितों की संख्या, मंगलवार को हरियाणा में मिले अबतक के सबसे कम नए केस
उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक लोगों की जनसंख्या कुल 8 लाख 60 हजार है. इनमें से अब तक 5 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें से 1 लाख 31 हजार लोगों को दोनों डोजेज लग चुकी है.
हरियाणा में टीकाकरण की स्थिति
वहीं हरियाणा की बात करें तो प्रदेश में मंगलवार तक 79,69,595 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. मेगा ड्राइव के चलते सोमवार को योग दिवस पर 6,27,136 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. हरियाणा में अब तक गुरुग्राम में सबसे अधिक 12,33,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि सबसे कम टीकाकरण नूंह में हुआ है. नूंह में अभी तक 96,575 का टीकाकरण हुआ है.
कम हो रहे हैं कोरोना केस
हरियाणा में कोरोना स्थिति पर नजर डालें तो राज्य में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में मंगलवार को 146 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 2200 रह गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 9295 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
हरियाणा के ये जिले हो सकते हैं कोरोना मुक्त
हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक सोनीपत में महज 5 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं चरखी दादरी में सिर्फ 6 कोरोना एक्टिव केस हैं. इसी के साथ नूंह जिले में भी महज 14 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-देश में डेल्टा प्लस पसार रहा पैर, 4 राज्यों से 40 मामले सामने आए