अंबालाः आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा सरकार पर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने के आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि उनकी सरकार गिराने की कोशिशें की जा रहीं हैं. केजरीवाल के आरोपों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana cabinet minister anil vij on arvind kejriwal) ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई किसी को गिरा नहीं सकता है. आदमी अपने आप ही गिर जाता है. जिस तरह से उनके कारनामे सामने आ रहे हैं, अब वो खड़े रहने वाले नहीं, गिरने वाले ही कारनामे हैं.
केजरीवाल के आरोपों पर विज ने किया पलटवार, सुनिए क्या कहा - Anil vij on Delhi congress rally
Anil vij reaction on arvind kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर उनकी सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा कि जैसे केजरीवाल के कारनामे हैं वो खड़े रहने वाले नहीं है.
विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से (Delhi chief minister arvind kejriwal) बड़े वादे कर सत्ता में आए थे लेकिन अब उन वादों को वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अब वो सरकार गिराने के आरोप लगा कर जनता को मुद्दों से भटका रहे हैं. विज ने कहा कि केजरीवाल करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर विकास के दावे कर रहे हैं लेकिन धरातल पर उन्होंने कोई काम नहीं करवाया है. इसलिए अब वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की दिल्ली में 4 सितंबर को होने (Anil vij on Delhi congress rally ) वाली हल्ला बोल रैली पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ये काम है कि वो सत्ता पक्ष के विरोध में रैली और विरोध प्रदर्शन करें. विज ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से हमे कोई एतराज नहीं है. कैबिनेट मंत्री ने ओपी चौटाला के भाजपा सरकार के हर मोर्चे पर फेल बताने वाले बयान पर भी जवाब दिया है. विज ने कहा है कि कभी किसी विपक्ष ने किसी सरकार को अच्छा नहीं बताया है और न ही कभी सरकार के किसी काम को अच्छा कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना करना ही हिंदुस्तान में विपक्ष का धर्म है.