हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज ने साधा AAP पर निशाना, बोले- राजनीति इनके बस की नहीं, इनको नौटंकी करनी चाहिए - हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर हमला (Anil vij on Aam Adami party) बोलो है. विज ने कहा की ये बिकने के लिये तैयार हैं. इन्हें राजनीति नहीं नौटंकी करनी चाहिये हैं.

Anil vij on Aam Adami party
अनिल विज का आप पर निशाना

By

Published : Sep 16, 2022, 6:40 PM IST

अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज नेआम आदमी पार्टी (Anil vij on Aam Adami party) पर बयान दिया है. विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधायक खरीद की शिकायत दी है, जिससे ये साबित होता है कि आप के नेता बिकने के लिये तैयार हैं. विज ने कहा कि आप पार्टी पूरे देश में तमाशे करती है. इन्हें कोई तमाशा कंपनी खोल लेनी चाहिए. राजनीति इनके बस की नही है.

अनिल विज ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Anil Vij on Bhupender singh hooda) के बयान पर भी पलटवार किया है. विज ने कहा कि हुड्डा की उम्र हो गयी है उन्हें अपना चश्मा ठीक कर लेना चाहिए. हुड्डा सरकार में किसानों को मुआवजे के 5-5 रुपये के चेक दिये जाते थे. हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया है.

अनिल विज ने साधा AAP पर निशाना, बोले- राजनीति इनके बस की नहीं, इनको नौटंकी करनी चाहिए

अभी किसान शामालत देह व मुश्तरका मालिकान को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief minister manohal lal ) से मिले हैं. मामला कोर्ट से जुड़ा है लेकिन सरकार किसानों कि हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा की जांच कर उसे खत्म कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि कहीं पानी इकट्ठा न हो इसके लिए टीमें काम कर रही हैं. मच्छरों को खत्म करने के लिये फॉगिंग करवाई जा रही है. अस्पतालों में भी डेंगू को लेकर वार्ड बनाये जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थित से निपटा जाये. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाईयों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. अनिल विज ने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा पर (Anil vij on Kumari sailja) भी हमला बोला है.

उन्होंने कहा की देश को तोड़ना इनके डीएनए में है. देश को जब 1947 में आजादी मिली तो कांग्रेस ने देश का बंटवारा कर दिया. इसे बंटवारे में लाखों लोग मारे गये और बेघर हो गये. 1984 में कांग्रेस ने सिख दंगे करवाए जिसमें 3400 लोग शहीद हुए. अनिल विज ने कहा कि ये भारत जोड़ो यात्रा (Anil vij on Congress Bharat joda yatra) निकाल रहे हैं तो लोगों को लगा ये प्रयाश्चित कर रहे हैं. विज ने कहा कि ये देश को जलाना चाहते हैं. लेकिन नया भारत इनके झांसे में आना वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें-हरियाणा में 36 अप्रचलित कानून किए जाएंगे खत्म, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details