अंबालाःहरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज नेआम आदमी पार्टी (Anil vij on Aam Adami party) पर बयान दिया है. विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधायक खरीद की शिकायत दी है, जिससे ये साबित होता है कि आप के नेता बिकने के लिये तैयार हैं. विज ने कहा कि आप पार्टी पूरे देश में तमाशे करती है. इन्हें कोई तमाशा कंपनी खोल लेनी चाहिए. राजनीति इनके बस की नही है.
अनिल विज ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Anil Vij on Bhupender singh hooda) के बयान पर भी पलटवार किया है. विज ने कहा कि हुड्डा की उम्र हो गयी है उन्हें अपना चश्मा ठीक कर लेना चाहिए. हुड्डा सरकार में किसानों को मुआवजे के 5-5 रुपये के चेक दिये जाते थे. हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया है.
अभी किसान शामालत देह व मुश्तरका मालिकान को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief minister manohal lal ) से मिले हैं. मामला कोर्ट से जुड़ा है लेकिन सरकार किसानों कि हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लारवा की जांच कर उसे खत्म कर रही हैं.