चंडीगढ़:हरियाणा में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन (amphotericin injection) का ग्लोबल टेंडर (black fungus global tender) दिया गया था, लेकिन सिर्फ एक कंपनी ने ही टेंडर के लिए अप्लाई किया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ब्लैक फंगस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया था, लेकिन इस टेंडर के लिए सिर्फ एक कंपनी ने ही आवेदन दिया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा ने कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किया 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर
अनिल विज ने कहा कि वैसे तो नियमों के मुताबिक एक कंपनी के आवेदन देने पर टेंडर को दोबारा से खोला जाता है, क्योंकि नियमों के अनुसार कम से कम 3 कंपनियों का आवेदन देना जरूरी है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार नियमों में ढील देने जा रही है.