हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेश किसान हितैषी है, विपक्ष बरगलाने का काम बंद करे: बीजेपी प्रवक्ता - ambala agriculture ordinance protest

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता परवीन आत्रेय ने कहा है कि केंद्र सरकार का कृषि अध्यादेश पूर्णरूप से किसान हितैषी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसान नेता बनकर किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

haryana BJP spokesperson on agriculture ordinance
haryana BJP spokesperson on agriculture ordinance

By

Published : Aug 10, 2020, 3:07 PM IST

अंबाला:केंद्र के कृषि अध्यादेश का किसान जमकर विरोध कर रहे हैं. आए दिन किसान सड़कों पर उतकर कर रोष प्रकट कर रहे हैं. वहीं अब किसानों को अध्यादेश समझाने के लिए बीजेपी नेताओं ने भी जमीन पर उतरने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्त परवीन आत्रेय अंबाला पहुंचे और प्रेसवार्ता की.

'कृषि अध्यादेश किसान हितैषी है, विपक्ष बरगलाने के काम बंद करे'

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता परवीन आत्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बीती 3 जून को पारित किए गए कृषि अध्यादेश पूर्णरूप से किसान हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों और कुछ किसान नेताओं द्वारा जबरन किसानों को इन अध्यादेशों के खिलाफ बरगलाया जा रहा है.

'मंडियों और एमएसपी को खत्म नहीं किया जा रहा'

आत्रेय ने कहा कि इन अध्यादेशों के आने से किसान और अधिक आजाद हुआ है. किसान अपनी फसल को बेचने के लिए बाध्य नहीं है. वह किसी को भी अपनी फसल अच्छे दामों पर बेच सकता है. उन्होंने साफ किया कि जिस तरह से मीडिया में और किसानों में लगातार विपक्षी दलों द्वारा मंडियों को खत्म करने और एमएसपी को खत्म करने की बात की जा रही है वो सरासर गलत है.

आत्रेय ने कहा कि न तो मंडियां खत्म होगी और ना ही एमएसपी को खत्म किया जाएगा. बल्कि केंद्र सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के मुताबिक किसान अब पहले से अधिक स्वंतत्र हुआ है. अगर उसको मंडियों के बाहर अच्छे दाम मिलते हैं तो वो अपनी फसल वहां पर भी बेच सकता है.

ये भी पढ़ें-चलाते तो आढ़त की दुकान हैं और बने हुए हैं किसान नेता: ओपी धनखड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details