अंबाला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'हिंदू बनाम हिंदुत्व' (rahul gandhi hindu vs hindutva) वाले बयान पर हरियाणा के बीजेपी विधायक असीम गोयल (aseem goel) ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद नहीं जानते कि वे हिंदू हैं, मुस्लिम हैं या ईसाई हैं. इस विषय पर शोध होना चाहिए. उन्हें देश की नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार के इतिहास और भूगोल की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ वोट वादी और चुनाव वादी हैं.
वहीं आने वाले चुनावों पर राहुल गांधी के जीत के दावे पर असीम गोयल ने कहा कि हम राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना करते हैं वो इसी तरह मेहनत करके भाजपा को जिताते रहें, राहुल गांधी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं. बता दें कि, असीम गोयल शनिवार को अंबाला से बीजेपी सांसद रत्नलाल कटारिया के साथ एमडीएसडी गर्ल्स कॉलेज में यूथ एंड कल्चर विभाग द्वारा करवाए जा रहे 44वें जोनल यूथ फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल के बयान की प्रियंका ने की वकालत
इस फेस्टिवल में हरियाणा भर से हजारों छात्र अपने हुनर का जोहर दिखा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि के द्वारा तुलसी पूजा किए जाने के बाद हुई. इस यूथ जोनल प्रतियोगिता में हरियाणा के हर जिले से बच्चे भाग लेने पहुंचे. इस मौके पर सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि आज इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा उभरती है और देशभक्ति की भावना जागृत होती है. हमारे युवा दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
वहीं राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए बयान को लेकर रत्नलाल कटारिया व विधायक असीम गोयल ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा और राहुल गांधी के धर्म पर ही सवाल खड़ा कर दिया. रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई विजन है ना कोई नेता है और ना ही कोई नेतृत्व. हर मां अपने बेटे को प्यार करती है. सोनिया गांधी एक ऐसे बेटे के लिए पिछले 20-25 सालों से मेहनत कर रही हैं, इसका रिजल्ट कुछ नहीं आएगा.