हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होली कार्यक्रम में सूफी गायक हंसराज हंस के गानों पर थिरका अंबाला - अंबाला

सूफी गायक हंस राज हंस ने अंबाल में सूफी नगमें गाकर होली को ओर भी दिलचस्प बना दिया. वहीं इस मौके पर मेरा आसमान NGO द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर कई बड़े राजनीतिक नेता भी मौजूद रहे.

हंस राज हंस अपनी प्रसतुती देते हुए

By

Published : Mar 20, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 10:05 AM IST

अंबाला: होली की पूर्व संध्या पर अंबाला में मेरा आसमान NGO द्वारा शौर्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूफी गायक हंस राज हंस ने सूफी गानों से लोगों को रंगा-रंग किया.रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है, तो वहीं अंबाला में मेरा आसमान NGO द्वारा शौर्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूफी गायक हंस राज हंस ने अपने सूफी गीतो से होली के त्योहार पर शमा बांध दिया. इतना ही नहीं सूफी गायक के गाने सुनकर मौजूदा लोग अपने आप में झूमने लगे.

सूफी गायक हंस राज हंस के नगमों पर थिरका अंबाला

वहीं इस अवसर पर बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया सहित विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे. साथ ही मेरा आसमान NGO की ओर से इस अवसर पर तीन वचन लिए गए कि सैनिकों का सम्मान, देश का सम्मान और चाइना के सामान का बहिष्कार शामिल है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details