हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 550वें प्रकाश पर्व की धूम, 22 से 24 नवंबर तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन - अंबाला में 550वां प्रकाश पर्व महोत्सव

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें पावन प्रकाश उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार राम नगर-पालिका विहार में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

अंबाला में 550वें प्रकाश पर्व की धूम

By

Published : Nov 23, 2019, 10:13 AM IST

अंबालाःगुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर अंबाला में राम नगर पालिका विहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही. श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में नगर कीर्तन भी रखा गया. जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.

अखंड साहिब का पाठ

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें पावन प्रकाश उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार राम नगर-पालिका विहार में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गुरुनानक देव जी को समर्पित इस कार्यक्रम में शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड साहिब का पाठ रखा गया. इसके बाद दोपहर 1 बजे अरदास उपरान्त गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन की रवानगी की गई.

अंबाला में 550वें प्रकाश पर्व की धूम

भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

गुरु के पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन राम नगर और पालिका विहार से होते हुए शाम 6 बजे वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा. नगर कीर्तन के स्वागत के लिए संगत ने जगह-जगह स्टॉल लगाए और नगर कीर्तन में शामिल संगत को प्रसाद वितरित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, आज मुख्य सचिव करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details