अंबाला:कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में किसान नेताओं ने एक बार फिर आंदोलन को धार देने की रणनीति तैयार की है. किसान नेता हरियाणा के कई जिलों में जाकर ना सिर्फ किसानों को संबोधित कर रहे हैं, बल्कि आगे की रणनीति भी बना रहे हैं.
हरियाणा के कई जिलों में हुई राकेश टिकैत की जनसभा के बाद अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. चढूनी बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में जाकर धरना दे रहे किसानों को संबोधत कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरनाम सिंह चढूनी बुधवार को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी किसानों को संबोधित करने पहुंचेंगे. वहीं चढूनी की जनसभा में शामिल होने के लिए हजारों की तादात में किसान हरियाणा और पंजाब से शंभू बॉर्डर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
शंभू बॉर्डर पर चढूनी की जनसभा आज