अंबाला:भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शनिवार को अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन की आगे की रणनीति के बारे में बताया. उन्होंने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और सरकार पर फुट डालो राज करो वाली नीति को अपनाने का आरोप लगाया.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि जो लोग दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं उनका पीछे खेती का काम भी चलता रहे और किसानों की संख्या भी कम ना हो इसके लिए हर गांव में मीटिंग करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा किसान बारी-बारी से दिल्ली आते जाते रहेंगे, ताकि आंदोलन चलता रहे.
ये भी पढे़ं-पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच को ट्रांसफर