अंबाला: हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अंबाला से सामने आया है, जहां देर रात करीब 2 बजे बदमाश ने टेलीकॉम की दुकान के बाहर खड़ी कार पर गोलियां चला दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
दुकानदार मुनीष ने बताया कि बदमाश गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गए. बदमाश ने दुकान के बाहर खड़ी कार की ड्राईवर विंडो पर एक के बाद एक कई राउंड फायर किया. वारदात के समय कोई भी उस कार में नहीं बैठा था.