हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण

71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला शहर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने जिला के स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

Satyadev Narayan Arya hoisted the flag in ambala
Satyadev Narayan Arya hoisted the flag in ambala

By

Published : Jan 26, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:11 PM IST

अंबाला: 71वें गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अंबाला में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पारंपरिक तरीके से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित एक्शन नृत्य प्रस्तुत किए गए. हरियाणा पुलिस के जवानों की विशेष टुकड़ी ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया.

स्निफर डॉग्स की परफॉर्मेंस

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी के साथ-साथ पुलिस विभाग के स्निफर डॉग्स की परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों उनके परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों, हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों को सम्मानित किया गया.

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

इस दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वालों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

1857 के क्रांतिकारियों को किया याद

मंच से संबोधन के दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि 1857 की क्रांति की शुरुआत अंबाला से हुई थी, जिसके चलते ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे.

पढ़ें : 1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची

राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की हालांकि उन्हें समिति का सहयोग नहीं मिला. राज्यपाल ने इस मौके सभी से राष्ट्र निर्माण में एक होने की अपील की और कहा सभी देशवासी एक हो जाए तभी चुनौतियों से लड़ा जा सकता है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details