अंबाला:सरकारी दावों और सरकारी मुहिम को ठेंगा दिखाकर शहर को गंदगी के ढेर में तब्दील किया जा रहा है. अंबाला शहर को गंदगी के ढेर में कोई और नहीं बल्कि खुद सरकारी कर्मचारी तब्दील करने में जुटे हैं.
अंबाला में सफाई कर्मचारी यूं तो गली मोहल्लों से कूड़ा इकट्ठा कर लेते हैं, लेकिन उसे मुख्य चौराहों पर डाल दिया जाता है. आज शहर की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक किया तो सफाई कर्मी सरकारी मुहिम को ठेंगा दिखाते कैमरों में कैद हो गए.
अंबाला में चरमराई सफाई व्यवस्था
हरियाणा के सबसे पुराने शहर अंबाला हम सबसे गंदा शहर कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां सड़कों पर गंदगी और कूड़े के इतने बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. शहर की अलग-अलग जगहों पर हमने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो तस्वीरें सफाई अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के मुंह पर तमाचे का काम कर रही थी.
सफाई कर्मी खुद लगा रहे कूड़े के ढेर
शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर और उनमें मुंह मार रहे आवारा जानवर ये बताने के लिए काफी थे कि यहां सफाई के नाम पर शहर से खिलवाड़ किया जा रहा है. इतना ही नहीं, शहर को गंदा बनाने में सफाई कर्मी ही सबसे आगे दिखाई दिए.