अंबाला: विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी (fraud in Ambala to sending Canada) करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने कैथल के एक व्यक्ति से कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ऐंठ लिए और नकली वीजा और डमी टिकट (fake visa and dummy ticket) थमा दिया. एंबेसी पहुंचने पर पीड़ित को उसके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला. कैथल निवासी पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार कैथल के कुलविंदर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कुलविंदर ने बताया कि गुरप्रीत और कमल ने कनाडा का वीजा लगाने का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपियों ने इसके बदले में नकली वीजा और डमी टिकट पकड़ा दी. कैथल निवासी कुलविंदर ने फेसबुक पर वीजा दिलवाने वाली कंपनी का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया था.
इस पर कंपनी के कर्मचारी गुरप्रीत ने 15 लाख रुपए में वीजा दिलवाने की बात कही थी. कुलविंदर ने जमीन बेचकर और लोन लेकर 15 लाख रुपए जमा किए और गुरप्रीत को दे दिए. आरोपियों के दिए वीजा को लेकर जब कुलविंदर एंबेसी में गया तो उन्हें पता चला कि उनका कनाडा का वीजा फर्जी है. उन्हें डमी टिकट पकड़ाई गई है.