हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 दिन बाद अंबाला में कोरोना के चार नए मरीज आए सामने - अंबाला कोरोना नए मामले

अंबाला में कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक आर्मी के मेडिकल स्टाफ से जुड़ा हुआ है.अंबाला सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है.

4 new covid 19 patients found in ambala
4 new covid 19 patients found in ambala

By

Published : May 26, 2020, 9:49 PM IST

अंबाला:जिले में में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. लगभग 14 दिनों के बाद अंबाला में एक नहीं बल्कि 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें से एक कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला भी शामिल है. जो अंबाला में रह रही थी.

मंगलवार को सुबह ही अंबाला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए थे. जिनकी पुष्टी सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने की. लेकिन चंद घंटों के बाद अंबाला में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ गए.

अंबाला में कोरोना के चार नए मरीज आए सामने

सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में अभी तक कोरोना के पांच संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से एक आर्मी के मेडिकल स्टाफ से जुड़ा हुआ है. बाकि के सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है. उन्होंने बताया कि ये सभी मुंबई, दिल्ली और बिहार से आए हैं. डॉक्टर कुलदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि दूसरे राज्यों से आता है तो यह जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए. ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके.

वहीं हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1229 हो गई है. वहीं पूरे राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 410 हैं.

इसे भी पढ़ें:मंगलवार को 18 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव केस हुए 410

ABOUT THE AUTHOR

...view details