अंबाला: कांग्रेस की तरफ से अंबाला छावनी में लोकसभा की टिकट काटे जाने के बाद निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने जो खिलाफत बिगुल फूंका था अब उसे पूरी रूप रेखा दे दी गई है. पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन का एलान किया है.
हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट अंबाला में आगामी 15 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. जिसमें फ्रंट अपनी आगामी रणनीति का खुलासा करेगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को निर्मल सिंह की बेटी एवं ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव रही चित्रा सरवारा ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि फ्रंट की कार्यशैली और फ्रंट की टीम क्या होगी इस बात का ऐलान 15 मार्च को ही किया जाएगा.