अंबाला: हरियाणा में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है. अंबाला में असामान पर कोहरे की घनी चादर छाने से वाहनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सभी वाहनों को अपनी हेडलाइट जलाकर धीमी (Fog reduced speed of vehicles in Ambala) गति से चलना पड़ रहा है. वहीं जिन वाहनों में सब्जियां हैं उनके चालकों को परेशानी होने लगी है कि कोहरे की वजह से देरी होने के कारण सब्जियां खराब होने का डर उन्हें सता रहा है. वहीं, कुछ लोग ठंड से बचने के लिए आग के सामने बैठकर हाथ सेंकते दिखाई दे रहे हैं.
अंबाला में कोहरे की घनी चादर होने से सड़कों पर चलने वाले वाहनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सरपट दौड़ते वाहन अब रेंगते हुए निकल रहे हैं. ऐसे में कोहरे की वजह से वाहन धीमी गति से चलते हैं और सब्जियां मंडी में लेट पहुंचती हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानी पेश आती है. वाहन चालक ने बताया कि कोहरे की वजह से मंडी में सब्जी लेट से पहुंचती है और सब्जियों के खराब होने का डर भी सता रहा होता है. जिसकी वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है. मंडी में सब्जी बेच रहे विक्रेता भी कोहरे की वजह से काफी ज्यादा परेशान है. उनका कहना है कि कोहरे की वजह से मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. अंबाला सब्जी मंडी पूरी (Ambala Vegetable Market) खाली पड़ी है. वहीं, कुछ लोग ठंड से बचने के लिए आग सेकते हुए भी नजर आए.
हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान:दिसंबर आधा बीतने के बाद अब सूखी सर्दी के साथ धुंध भी छाने लगी है. मंगलवार को इस सीजन में 3 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ में हरियाणा का सबसे कम न्यूनतम तापमान (temperature in hisar) 3.1 डिग्री रहा, जोकि औसत से 1.2 डिग्री कम दर्ज किया गया. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है. वहीं, दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली. वहीं सुबह हल्की धुंध रहने की वजह से यातायात पर प्रभावित रहा.