अंबाला: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक-दो दिन से हो रही भारी बरसात के कारण नारायणगढ़ क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदियां उफान पर बह रही हैं. नारायणगढ़ के कालाआंब में बहने वाली मारकंडा नदी में सुबह के समय 12 फीट पानी आने पर नदी के किनारों पर बसे झोपड़ पट्टी वालों से वहां की पुलिस ने वो जगह खाली करवाई.
अंबाला: उफान पर बह रही मारकंडा नदी, खाली कराए गए नदी के आसपास के इलाके - झोपड़ पट्टीयां खाली करवाई गई
पहाड़ी इलाकों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बरसात के कारण क्षेत्र की नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं रविवार सुबह मारकंडा नदी में 12 फुट पानी आने पर कालाआंब में किनारों में बसी झोपड़ पट्टीयां खाली करवाई गई.
उफान पर बह रही मारकंडा नदी
मारकंडा नदी का कहर ऐसा था कि भारी भरकम तटबन्ध बह गए और दुसरे किनारे जहां झोपड़ियां थी वहां का तट भी बह गया और किनारों का कटाव हो गया. विभाग ने बताया कि मारकंडा नदी में ज्यादा पानी आने से पिछले साल भी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. वहीं कालाआंब में कॉलोनियों में पानी घुस गया था. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्तिथि बनी हुई है.
Last Updated : Aug 19, 2019, 1:32 PM IST