अंबाला: प्रदेशवासियों को कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचाने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने हरियाणा में पांच नए कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स बनाने का फैसला लिया है. जहां एक-दो दिन के अंदर ही कोरोना टेस्ट करना शुरू कर दिया जाएगा.
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि रोहतक पीजीआई, ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद और मेडिकल कॉलेज खानपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा पांच निजी संस्थानों को भी कोरोना सैंपल टेस्ट की इजाजत दी गई है. जिनमें से तीन निजी टेस्टिंग सेंटर्स काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन कोरोना सेंटर्स में 24 घंटे में 400 सैंपल टेस्ट किए जाते हैं.