हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में पिछले 48 घंटों में मिले पांच कोरोना संक्रमित मरीज

अंबाला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में पिछले 48 घंटों में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की है. वहीं इसी के साथ जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है.

ambala new corona positive case
ambala new corona positive case

By

Published : Jun 5, 2020, 3:55 PM IST

अंबाला:लॉकडाउन में जैसे-जैसे ढील दी जा रही है, वैसे ही अंबाला जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 48 घंटों में जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं अंबाला में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव सिंगला ने बताया कि पिछले 48 घंटों के भीतर पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की है. गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था और शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में एक नौ साल की बच्ची भी शामिल है, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली से यात्रा करके लौटी है.

ये भी पढ़ें:पलवल के हसनपुर गांव की गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

डॉ. सिंगला ने बताया कि एक 75 साल की वृद्ध महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस महिला की भी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. वहीं दो मरीज 27 और 28 साल के युवक हैं. दोनों युवक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से अंबाला वापस आए है. इसी के साथ अंबाला में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details