अंबाला: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले से सामने आया है. जहां कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक अंबाला शहर में आया कोरोना का यह पहला पॉजिटिव युवक मूल रूप से पंजाब के रामनगर का रहने वाला है. जो कुछ दिन पहले नेपाल से इंडिगो की फ्लाइट से भारत आया था.
अंबाला में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला फिलहाल इस 21 साल के कोरोना संक्रमित युवक को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग इसके संपर्क में आए लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा हुआ है. अब तक कोरोना के चलते पूरी दुनिया में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की बात की जाए तो स्पेन, इटली, अमेरिका और फ्रांस में कोरोना कहर ढा रहा है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत में अबतक 1000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं भारत में 25 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. भारत सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है.
ये भी पढ़िए:मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे