अंबाला: शनिवार को मिशन अस्पताल में फायरिंग (Firing in Ambala hospital) की घटना सामने आई. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई. पुलिस मौके पर मौजूद है. खबर है कि गैंगस्टर बंटी कौशल ने अमन नाम के शख्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है दोनों अस्पताल में किसी मरीज से मिलने के लिए आए थे. वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में तकरार हो गई.
जिसके बाद बंटी ने अमन पर फायर कर दिए. इसके बाद घायल अमन को सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. हत्या की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में बंटी युवक को गोली मारता दिखाई दे रहा है. बता दें कि गैंगस्टर बंटी कौशल (gangster bunty kaushal) इन दिनों अंबाला जेल से पैरोल पर बाहर चल रहा है.