अंबालाः शहर की कपड़ा मार्केट में अचानक तीन दुकानों में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. एक ओर जहां पुलिस आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बता रही है तो वहीं दूसरी ओर दुकान मालिकों ने इसे पुरानी रंजिश बताई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है.
अंबाला कपड़ा मार्केट में भीषण आग, देखते ही देखते तीन दुकानों में रखा सामान हुआ खाक - अंबाला कपड़ा मार्केट में लगी आग
उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट अंबाला में सोमवार को तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. अंबाला कपड़ा मार्केट में लगी आग की चपेट में आने से दो और दुकानों का सामान भी जलकर राख हो गया.
मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां
अंबाला कपड़ा मार्केट में लगी आग से देखते ही देखते दो और दुकानें इसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही दुकान का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंबाला कैंट की फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंच गई.
'पुरानी रंजिश के तहत लगाई आग'
हालांकि प्राथमिक दृष्टि में आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन दुकान मालिकों के अनुसार ये पुरानी रंजिश के तहत किया गया है. दुकान मालिक रोनिन ने बताया कि उनका किसी के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और उन पर दुकानें बेचने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दुकानों में आग लगवाई गई है. बता दें दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.