अंबाला: दिल्ली नेशनल हाईवे पर प्रताप इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ना ही आग से नुकसान की कोई जानकारी मिल पाई है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के इस गोदाम में कपड़े का बड़ा स्टॉक पड़ा था. जिसकी वजह से आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग को बुझाने के लिए अंबाला, कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के दौरान एक और हादसा हुआ
इस दौरान एक बड़ा हादसा और हो गया. फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने के बाद जब चौकी प्रभारी घटनास्थल पर जा रहे थे, तो रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसके कारण गाड़ी में सवार एएसआई और होमगार्ड के जवान को गंभीर चोटें आई हैं.