अंबाला: अंबाला में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला मुलाना के बिंजल पुर गांव का है. जहां कोरोना संक्रमित मरीज क्वारंटाइन नियमों को तोड़कर परिवार सहित फरार हो गया. इस मामले में परिवार के सभी 10 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना मरीज फरार
बता दें कि, बिंजलपुर में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित को कोविड अस्पताल भर्ती करवाने पहुंचे तो कोरोना संक्रमित मरीज अपने परिवार के साथ फरार हो गया था, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया.
दिल्ली से लौटा कोरोना संक्रमित मरीज क्वारंटीन सेंटर से फरार, देखेx वीडियो. तलाश में जुटी पुलिस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले को सील करने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित युवक सहित परिवार के सदस्यों को ट्रेस करने में जुट गया. वहीं मुलाना पुलिस ने सरकारी निर्देशों की उल्लंघना करने पर परिवार के सभी सदस्यों पर मामला दर्ज कर दिया है.
एसएमओ डॉक्टर तेजेंदर साहनी ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही क्वारंटाइन तोड़कर अपने परिवार के 10 सदस्यों सहित गायब हो गया था. इस व्यक्ति की बुधवार रात को ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. स्वास्थ्य विभाग बुधवार रात जैसे ही कोरोना संक्रमित को लेने बिंजलपुर पहुंचा तो पाया की पूरा परिवार गायब पाया गया.
दिल्ली से है संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित व्यक्ति परिवार के साथ दिल्ली में रहता है और 9 जून को ही दिल्ली से अपने गांव बिंजलपुर लौटा था. 10 जून को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को क्वारन्टीन कर दिया था और 13 जून को पूरे परिवार के कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिए गए थे.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत ने सबसे पहले दी थी दस सैनिकों के लापता होने की खबर, वार्ता के बाद रिहा
एफआईआर दर्ज
इस कोरोना संक्रमित के परिवार सहित गायब हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और मुलाना सीएचसी के एसएमओ डॉ तेजेंद्र साहनी ने इस मामले की सूचना मुलाना पुलिस को दी है. मुलाना पुलिस ने इस परिवार के सभी 10 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है.