अंबाला:बीते दिन अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल के निवास स्थान के बाहर किसानों द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर किसानों ने विधायक असीम गोयल का पुतला भी फूंका. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन ने लगभग 15 से अधिक किसानों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए है.
गौरतलब है कि विधानसभा में विधायक असीम गोयल ने जेएनयू के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए देशद्रोही कहा था, लेकिन किसानों का मानना है कि उन्होंने कांग्रेस को नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से किसानों पर टिप्पणी की थी.