हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला-हिसार हाईवे पर सरकार के खिलाफ किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी - अंबाला किसान धरना चौथा दिन

अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे पर सरकार के खिलाफ किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने का आज चौथा दिन है. किसान धान की खरीद प्रक्रिया को लेकर सरकार से नाराज है. किसानों ने ई-खरीद पोर्टल सुचारु रुप से ना चलने के आरोप लगाए हैं और अनिल विज पर भी जमकर भड़कें है किसान.

farmers protest on the ambala-hisar highway continues for the fourth day
अंबाला-हिसार हाईवे पर सरकार के खिलाफ किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी

By

Published : Oct 3, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 7:58 PM IST

अंबाला: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अंबाला हिसार नेशनल हाईवे पर किसानों द्वारा दिया जा रहे धरने का आज चौथे दिन में है. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार मंडियों में धान की खरीद को लेकर पुख्ता बंदोबस्त नहीं करेगी तब तक ये धरना जारी रहेगा.

किसानों ने ई-खरीद पोर्टल में खराबी की कही बात

धान की खरीद को लेकर किसान पिछले 4 दिनों से लगातार धरना दे रहें है. किसानों ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी और अड़ियल रवैया पर अड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि आज भी सरकार द्वारा धान की खरीद को लेकर जारी की गई ई-खरीद पोर्टल सुचारु रुप से नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से किसानों को गेट पास मुहैया नहीं हो रहा है और वो अपना धान लेकर मंडी में प्रवेश नहीं कर पा रहे.

अंबाला-हिसार हाईवे पर सरकार के खिलाफ किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी

अनिल विज पर भी भड़के किसान

किसानों का कहना है कि सरकार ने जो धान की खरीद को लेकर मैसेज की प्रक्रिया अपनाई है, उस प्रक्रिया में भी कई तरह की अड़चनें हैं. इस दौरान किसानों ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को भी आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि अनिल विज एक जिम्मेदार पद पर होते हुए भी लगातार गैर जिम्मेवार तरीके से मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं, जिससे साफ झलकता है की उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है. किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मंडियों में धान की खरीद को लेकर पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए: 6 दिन बाद सरकार ने मानी मिलर्स की मांगें, अब लेंगे धान खरीद में हिस्सा

Last Updated : Oct 3, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details