अंबाला: दिल्ली कूच को लेकर किसानों का प्रदर्शन अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस दौरान उग्र किसानों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किए. इतन ही नहीं किसानों ने मीडियाकर्मी पर पत्थरबाजी की. उग्र होते किसानों के इस आंदोलन से पुलिस प्रशासन कि मुश्किले बढ़ती जा रही है.
अंबाला में उग्र हुए किसानों ने पुलिस पर किया पथराव - ambala farmers Stone pelting
अंबाला में किसान उग्र होते नजर आ रहे हैं. इस दिल्ली कूच के दौरान किसानों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस को किसानो को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
![अंबाला में उग्र हुए किसानों ने पुलिस पर किया पथराव farmers Stone throwing on police in ambala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9670595-thumbnail-3x2-qqqqqq.jpg)
farmers Stone throwing on police in ambala
अंबाला में उग्र हुए किसान, पुलिस पर किया पथराव, देखें वीडियो
इससे पहले किसानों वहां लगे बैरिकेट्स को उखाड़ कर पूल के नीचे फेंक दिया था. जिसको देखते हुए पुलिस को पहले वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा था इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोल छोड़े. अब किसानों ने दिल्ली कूच का नया रास्ता अपनाने के लिए पत्थरबाजी का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया
Last Updated : Nov 26, 2020, 2:18 PM IST